Giridih News: कार की टक्कर से आटो सवार पांच घायल
Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गिरिडीह पथ पर जामतारा के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ओटो में सवार दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में दो को इलाज जे लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं तीन घायलों का उपचार क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में चलाया गया. बताया जाता है कि गिरिडीह की ओर से यात्री को लेकर एक ओटो डुमरी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में जामतारा के समीप उसी दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. कार द्वारा टक्कर मारे जाने से आटो अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक गड्ढे में जा गिरा. इसमें ऑटो में सवार हाजरा खातून, नासिर अंसारी, लैला खातून सभी निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्षणटुंडा निवासी तो वहीं गुलजार अंसारी उम्र 55, हजारीबाग के दारू निवासी और देवेंद्र दास उम्र 45, फुसरो निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों में गुलजार और देवेंद्र को डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं हाजरा खातून नासिर अंसारी और लैला खातून को क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचार चलाया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही थी और कार चालक की खोज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
