Giridih News : अवैध कोयला लदे वाहनों के गुजरने की सूचना पर डुमरी विधायक पहुंचे टोल प्लाजा
Giridih News : विधायक ने दो ट्रक को संदिग्ध पाये जाने की आशंका जाहिर की, एसडीपीओ व पुलिस अधिकारियों ने की कई वाहनों की जांच
डुमरी, डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो गुरुवार की देर रात कुलगो टोल प्लाजा पहुंचे. विधायक को सूचना मिली थी कि धनबाद की ओर से बिहार की ओर अवैध कोयला लदा वाहन गुजरनेवाला है. इस मामले की सत्यता की जांच करने वह टोल प्लाजा पहुंचे. विधायक के वहां आने की सूचना पर पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो व अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गये.
विधायक को टोल पर रूकता देख, वहां पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच अभियान में और तेजी कर दी. एडीपीओ सुमित कुमार व इंस्पेटर सहित अन्य पुलिस कर्मी भी वहां पहुंचे और विधायक से मिलकर मामले की जानकारी ली. विधायक ने पुलिस को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धनबाद की ओर से कोयला लदी कुछ संदिग्ध गाड़ी गुजरनेवाली है.डेढ़ घंटे बाद निकले विधायक
विधायक द्वारा दी गयी उक्त सूचना के बाद पुलिस ने टोल पर पूरी मुस्तैदी के साथ जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा जांच के क्रम में विधायक ने दो ट्रक को संदिग्ध पाये जाने की आशंका जाहिर की. उक्त दोनों ट्रकों के कागजात की जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक खुद भी कई ट्रकों के कागजात को देखकर पुलिस को कई निर्देश देते हुए करीब डेढ़ घंटे के बाद वहां से निकल गये. इस क्रम में वहां गाड़ियों की कतार लग गयी थी. विधायक के जाने के बाद भी एसडीपीओ और अन्य पुलिस अधिकारी वाहनों की लगातार जांच करते रहे. एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में कई गाड़ियों को रोका गया. रोकी गयी गाड़ियों के कागजात सही पाये गये. दो गाड़ियों के कागजात की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
