Giridih News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर देवरी के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना को ले उमड़ी भीड़

Giridih News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ी. वहीं राधा-कृष्ण मंदिर गादी धाम, पुरनीगड़िया, जिरानाथ व लकड़गढ़ा शिव मंदिर सहित कई मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By MAYANK TIWARI | August 16, 2025 11:26 PM

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ी. वहीं राधा-कृष्ण मंदिर गादी धाम, पुरनीगड़िया, जिरानाथ व लकड़गढ़ा शिव मंदिर सहित कई मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इधर कृष्णजन्माष्मी के अवसर पर लकड़गढ़ा शिव मंदिर व राधा-कृष्ण मंदिर पुरनीगड़िया में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें मनकडीहा, पुरनीगड़िया, कोसोगोंदोदिघी, गादिदिघी, कांटीदिघी, टोलाटांड़, बेलाकोला, दुलौरी, परसाटांड़, नावाडीह आदि गांवों के कीर्तन मंडली ने भाग लिया. इधर जिरानाथ महादेव मंदिर में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें राजकिशोर शर्मा, नवलकिशोर राय, राजू यादव, अजीत कुमार शर्मा, जागेश्वर यादव, गोलू राय, संदीप कुमार यादव, भदानी यादव, दिलीप राय, दीपक साव, कटी यादव, बुधलाल सिंह, रविन्द्र कुमार यादव, रामानंद हजाम, पिंटू वर्णवाल, भागीरथ यादव, रघुनंदन वर्णवाल आदि ने अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है