Giridih News : घर में लगी आग, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

Giridih News : देवरी प्रखंड के असको गांव की घटना

By MANOJ KUMAR | April 26, 2025 11:56 PM

Giridih News : देवरी प्रखंड अंतर्गत असको गांव में शनिवार दोपहर को घर में आग लग जाने की घटना में लगभग डेढ़ लाख की सम्पति जलकर राख हो गयी. इस संबंध में पीड़िता सह सहिया साथी रीना सिंह ने बताया दोपहर में वह अपने घर में खाना खाने के लिए बैठी थी. बहू रसोई में खाना बना रही थी. इसी क्रम में चूल्हे की चिंगारी से पास में रखे बिचाली में आग पकड़ ली. आग को बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक घर के अंदर चारों तरफ आग फैल गयी. आगजनी की इस घटना में धान, बिचाली, लकड़ी, चावल, कपड़ा, दो सूटकेस एवं बक्सा में रखे कागजात, लकड़ी का पलंग समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई. हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. इसके बाद अग्निशमन दल को बुलाया गया.

चतरो में बड़ा हादसा टला:

शनिवार के दोपहर में चतरो व्यावसायिक मंडी में दुकानों के पीछे जमा कचरे की ढेर में आग लग गयी. कचरा की अधिकता की वजह आग भड़क कर तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा. धुएं का गुबार को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गए. इस दौरान खोरीमहुआ से अग्निशमन दल को भी बुलाया गया. अग्निशमन दल के अग्नि चालक चंदन कुमार व भैया उरांव के नेतृत्व में पानी डालकर आग को बुझाया गया. स्थानीय व्यवसायियों के मुताबिक समय पर आग नहीं बुझायी जाती तो कई दुकान आग की जद में आ सकते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है