Giridih News :तुलाडीह में गायत्री महायज्ञ का आयोजन
Giridih News :अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने रविवार को बिरनी प्रखंड के तुलाडीह के सामुदायिक भवन में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया. वहीं, यज्ञ समिति टेंगराखुर्द 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ चल रहा है.
अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने रविवार को बिरनी प्रखंड के तुलाडीह के सामुदायिक भवन में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ का आयोजन गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे देश में किया जाता है. इसमें सुबह आठ बजे से 12 बजे के बीच 24 लाख घरों में गायत्री महायज्ञ आयोजन करने का संकल्प लिया गया है. एक साथ एक समय में जब सभी स्थानों पर यज्ञ होगा, तो इससे पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बनेगा. यज्ञ का संचालन करते हुए बिरनी प्रखंड समन्वयक विशेश्वर साव ने कहा कि जन-जन तक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को पहुंचाने, घर घर में सदाचार व सद प्रवृत्तियों को बढ़ाने व संस्कारों की पुण्य परंपरा की स्थापना को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार गांव-गांव व घर-घर में गायत्री महायज्ञ कर रहा है. इस अवसर पर लगभग 50 लोगों ने आहूतियां प्रदान कर सभी के स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में बुधन वर्मा, अजीत कुमार चरणपहाड़ी, प्रवीण कुमार, पंकज केसरी, अर्जुन गोस्वामी, निर्णय कुमार, रेखा देवी, कंचन देवी, स्नेहलता देवी समेत अन्य ने सहयोग किया. उक्त जानकारी गायत्री परिवार के जयप्रकाश राम ने दी.
गुरु हमें ज्ञान, मार्गदर्शन व समर्थन देता है: सीताराम शरण
डुमरी.यज्ञ समिति टेंगराखुर्द द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञ का मार्गदर्शन कर रहे चित्रकूटधाम से आये युवा महंत स्वामी सीताराम शरण जी महाराज ने कहा कि गुरु का अर्थ है एक ऐसा व्यक्ति जो हमें ज्ञान, मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करता है. गुरु की महत्ता को समझने के लिए हमें उनके जीवन में निभायी गयी भूमिकाओं को देखना होगा. गुरु की भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, व हमें जीवन के सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करते हैं. अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं. गुरु का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है. वृंदावन से आयी बाल विदुषी लाडली शरण जी ने राष्ट्र, धर्म, गुरु, सत्संग पर चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष सुरेश महतो, उपाध्यक्ष उदय तिवारी, सचिव शंकर महतो , उपसचिव खूबलाल महतो, कोषाध्यक्ष बासुदेव महतो, दिवाकर पांडेय, केदारनाथ पांडेय, संजीत महतो, बसंत महतो, सतीश महतो, डोमार महतो, सुखलाल शर्मा, गंगा सागर महतो के समेत सभी ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
