Giridih news: आरएसएस के महा एकत्रीकरण सह पथ संचलन कार्यक्रम में जुटे स्वयंसेवक

Giridih news: कार्यक्रम में गांडेय खंड कारवां धनंजय वर्मा, आचार्य नलिन, मुकेश रंजन, संतोष खत्री, यदुनंदन पाठक, दिलीप वर्मा, प्रमुख राजकुमार पाठक, धर्मवीर राय, रुद्रा संकेत कुमार, शिव कृष्णा राम, शक्ति गुप्ता, प्रकाश चंद्र मिश्र, बीरेंद्र पांडेय, श्याम कुमार पाठक, संदीप वर्मा, रत्न गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

By MAYANK TIWARI | September 27, 2025 12:32 AM

राष्ट्रीय सेवक संघ के गांडेय खंड की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पथ संचलन गांडेय पावर हाउस से शुरू होकर गांडेय बाजार, मोहनडीह होते हुए गांडेय दुर्गा मंदिर पहुंचा. इस दौरान संघ के सदस्य वाद्ययंत्र के साथ संघ गीत गाते चल रहे थे. इस दौरान जगह जगह संघ के सदस्यों पर पुष्प वर्षा भी की गयी. पथ संचलन के उपरांत दुर्गा मंदिर में शस्त्र पूजन किया गया. इसके उपरांत संघ गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

शताब्दी वर्ष के अवसर पर किया जा रहा आयोजन

बता दें कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सभी जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में गांडेय खंड कारवां धनंजय वर्मा, आचार्य नलिन, मुकेश रंजन, संतोष खत्री, यदुनंदन पाठक, दिलीप वर्मा, प्रमुख राजकुमार पाठक, धर्मवीर राय, रुद्रा संकेत कुमार, शिव कृष्णा राम, शक्ति गुप्ता, प्रकाश चंद्र मिश्र, बीरेंद्र पांडेय, श्याम कुमार पाठक, संदीप वर्मा, रत्न गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है