Giridih news :गिरिडीह में गणेश पूजा की धूम, मंदिरों में उमड़ी भीड़, घरों में विराजे विघ्नहर्ता
Giridih News:ले में गणेश चतुर्थी को लेकर बुधवार को चारों ओर उत्साह का माहौल रहा. पूजा पंडालों में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षक रूप से सजायी गयी है. बुधवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा की गयी. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.
जिले में गणेश चतुर्थी को लेकर बुधवार को चारों ओर उत्साह का माहौल रहा. पूजा पंडालों में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षक रूप से सजायी गयी है. बुधवार को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा की गयी. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं घरों में भी लोगों ने विघ्नहर्ता की स्थापना की. लोगों ने अपने सुख समृद्धि प्राप्ति के लिए उनकी पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया. शहरी क्षेत्र के कचहरी चौक, कोलडीहा, हुट्टी बाजार, बड़ा चौक, बीबीसी रोड स्थित आजाद नगर, आइसीआर रोड स्थित बड़की दुर्गा मंडप, बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर, बाभनटोली आदि स्थानों पर पंडाल बनाकर व गणेश की प्रतिमा की स्थापित कर पूजा अर्चना की. इधर, सरिया
में श्री श्री गणपति पूजन महोत्सव युवा संघ,भगला काली मंडा, सरिया
में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. जहां आकर्षक साज सज्जा के बीच भगवान की पूजा के बाद संध्या आरती तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भजनों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किये. गायकों ने भी भगवान गणपति के जन्म तथा उनकी लीला से संबंधित भजनों की प्रस्तुति की. इसके अलावा चंद्रमारणी, नावाडीह,बागोडीह,बलीडीह,मंधनियां,औरवाटांड आदि गांवों में भी गणेश पूजा की धूम रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
