Giridih News :गणेश पूजा समिति रेंबा ने चलाया स्वच्छता अभियान

Giridih News :गणेश चतुर्थी को देखते हुए रेंबा पंचायत में गणेश पूजा समिति ने रविवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य पूजा स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ करना था. अभियान के दौरान समिति के सदस्यों ने मंदिर के आसपास की गलियों की सफाई की.

By PRADEEP KUMAR | August 17, 2025 9:39 PM

गणेश चतुर्थी को देखते हुए रेंबा पंचायत में गणेश पूजा समिति ने रविवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य पूजा स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों को साफ करना था. अभियान के दौरान समिति के सदस्यों ने मंदिर के आसपास की गलियों की सफाई की. उन्होंने मिट्टी, कचरा, कीचड़ और ईंट के टुकड़ों को हटाया. इसके साथ ही जल जमाव वाले स्थानों से पानी की निकासी भी करायी, ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा ना हो. अभियान में शामिल सदस्यों ने स्थानीय लोगों से घरों के आसपास और गलियों में साफ-सफाई बनाये रखने और कचरा नहीं फैलाने की अपील की. अभियान में उदय द्विवेदी, अजय दुबे, कुंदन धाकड़, राधेश्याम, पिंकू, समीर द्विवेदी, राजशेखर, कमलकांत, ललन द्विवेदी, विपुल, रंजीत द्विवेदी, कुश, लक्ष्मीकांत समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है