-गावां में धूमधाम से मनायी गयी गणेश चतुर्थी

Giridih News:सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे गावां प्रखंड में धूमधाम से की गयी. गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रखंड के कई स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

By PRADEEP KUMAR | August 27, 2025 11:27 PM

सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे गावां प्रखंड में धूमधाम से की गयी. गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रखंड के कई स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बाजार और घरों में भी चहल-पहल बनी रही. मंदिरों और पंडालों में भगवान गणेश की पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान के साथ की गयी. काली मंडा, सेरुआ, माल्डा, नगवां, साहू भवन पिहरा स्थित पूजा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए खोल दिया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडालों में पहुंचकर उनका दर्शन कर पूजा की. पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से प्रखंड का वातावरण भक्तिमय बना रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश पूजनोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. कई स्थानों पर इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है