Giridih News :गांडेय में हुई डकैती कांड का खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार

Giridih News :गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में एक मई की रात हुई डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी.

By PRADEEP KUMAR | May 8, 2025 12:08 AM

गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में एक मई की रात हुई डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में झारखंड के अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखने वाले अपराधी शामिल हैं. इनमें दुमका जिला के सरेयाहाट थाना क्षेत्र के कारीकादो निवासी श्यामसुंदर मंडल का पुत्र राजू मंडल (24), जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी गोपाल यादव (27), गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी निवासी मोतीउल रहमान (23), जामताड़ा के दीघारी निवासी माजीद अंसारी, नारायणपुर के इस्लाम अंसारी का पुत्र आसिफ अंसारी (24), नासिर मियां का पुत्र नाजिर अंसारी (46) और करमाटांड़ के सिकंदर अंसारी का पुत्र सलाउद्दीन अंसारी (24) शामिल हैं. एसपी डॉ कुमार ने बताया कि एक मई की रात मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घर पर करीब 10 अज्ञात अपराधियों ने 5 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पीड़ित परिजनों द्वारा गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन ओरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीते दिन सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि डकैती कांड में शामिल अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पकड़े गये सातों अपराधियों के खिलाफ पूर्व से दर्ज हैं कई मामले

एसपी ने बताया कि अपराधी आसिफ अंसारी के विरुद्ध ताराटांड़ थाना कांड संख्या 28/24 दिनांक 08.10.2024 धारा 09(4) बीएनएस एवं जनाबत थाना कांड संख्या 233/24 दिनांक 12.12.2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)(ए)/26/35 के अंतर्गत मामला दर्ज है, गोपाल यादव के विरुद्ध ताराटांड़ थाना कांड संख्या 09/22 दिनांक के तहत धारा 395/412 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज है, नाजिम अंसारी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. देवघर थाना कांड संख्या 05/2025 दिनांक 14.01.2025 धारा 310(2) बीएनएस, नारायणपुर थाना कांड संख्या 03/2025, दिनांक 13.01.2025 धारा 310(2) बीएनएस, नारायणपुर थाना कांड संख्या 79/2024, दिनांक 19.07.2024 धारा 304(2) बीएनएस, करमाटांड़ थाना कांड संख्या 05/2025, दिनांक 14.01.2025 धारा 310(2) बीएनएस एवं अन्य मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं, मोबिनुल रहमान के विरुद्ध गिद्धी थाना कांड संख्या 16/25 दिनांक 13.02.2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, नाजिर अंसारी के विरुद्ध धारा 309(4) BNS तथा आर्म्स एक्ट की धारा 127(1)/115(2)/109/333/118(3)(5) के तहत कई मामले दर्ज हैं, राजू मंडल के विरुद्ध धारा 392 आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और सलाउद्दीन अंसारी के विरुद्ध ताराटांड़ थाना कांड संख्या 28/24 दिनांक 08.10.2024 धारा 309(4) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

देसी कट्टा, कारतूस समेत कई सामान बरामद

डकैती कांड में पुलिस ने न केवल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके पास से हथियार और लूट के सामान भी बरामद किए हैं. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सबसे पहले दुमका जिले से राजू मंडल को गिरफ्तार किया. थाना लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने अपराध को स्वीकारते हुए अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए. उसकी निशानदेही पर बाकी छह आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ और छापेमारी के क्रम में पुलिस ने आरोपी आसिफ अंसारी, नाजिर अंसारी और सलाउद्दीन अंसारी के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा अपराधियों के पास से छह मोबाइल फोन, चोरी की घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की बाइक और लूटे गए कुल 2,900 रुपये भी बरामद किए गए. बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं और संगठित रूप से अपराध को अंजाम देने के लिए एकजुट हुए थे.

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी व जवान

छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ के अलावा गांडेय इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहलियापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस, गांडेय थाना के एसआई मणिलाल सिंह, एसआई रौशन कुमार, गिरिडीह की तकनीकी शाखा की टीम और गांडेय, अहलियापुर और ताराटांड़ के रिज़र्व गार्ड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है