Giridih News :झंडा मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल

Giridih News :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में होने वाले मुख्य समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ विमल कुमार ने शहर के झंडा मैदान सहित विभिन्न आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया. स्वतंत्रता दिवस की सुबह स्कूली बच्चे प्रभात फेरी भी निकालेंगे.

By PRADEEP KUMAR | August 13, 2025 10:39 PM

डीसी-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में होने वाले मुख्य समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को डीसी रामनिवास यादव व एसपी डॉ विमल कुमार ने शहर के झंडा मैदान सहित विभिन्न आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने बताया कि जिले में मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में सुबह नौ बजे होगा, जहां झारखंड सरकार के मंत्री ध्वजारोहण करेंगे. समारोह में पुलिस केंद्र के जवान, एनसीसी कैडेट्स और जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. इस दौरान झांकी निकाली जायेगी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी. स्कूली बच्चे शहर की मुख्य सड़कों पर प्रभात फेरी निकालेंगे. इसके अलावा समाहरणालय परिसर में सुबह 10:20 बजे, पुलिस केंद्र गिरिडीह में 11:40 बजे और एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण होगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मंच से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है