Giridih News :जीडी बगेड़िया सेवा सदन के फ्री मेडिकल कैंप, 150 मरीजों का हुआ इलाज

Giridih News :कुशवाहा क्लब मोहनपुर नियर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभागार में जी डी बगेड़िया सेवा सदन की ओर से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 12, 2025 10:53 PM

कुशवाहा क्लब मोहनपुर नियर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सभागार में जी डी बगेड़िया सेवा सदन की ओर से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप का नेतृत्व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश रंजन व जेनरल फिजिशियन डॉ अभिषेक कुमार कर रहे थे. इस कैंप में लगभग 150 मरीजों का चेकअप किया गया, जिसमें छोटे-छोटे 75 बच्चे भी शामिल थे. इलाज के दौरान मरीजों को फ्री दवाइयां दी गयीं. डॉ राकेश रंजन ने बच्चों का इलाज किया तो डॉ अभिषेक कुमार ने सभी तरह की बीमारियों का चेकअप किया. डॉ राकेश ने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, बच्चों के साथ बड़े भी बीमार हो रहे हैं. कैंप में मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गयी. कैंप में सिस्टर इंचार्ज रजनी व फार्मासिस्ट रवि का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है