गिरिडीह में पकड़ा गया फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर, मेडिकल दुकानों में घूम-घूमकर कर रहा था वसूली

गिरिडीह में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर पकड़ा गया है. आरोपी शख्स मेडिकल दुकानों में घूम-घूमकर जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस ने उसे शहर के चंदौरी रोड से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 6:16 PM

गिरिडीह: जिला के नगर थाना पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स से पूछताछ पर उसने बताया कि उसका नाम धनंजय है और वह रांची का रहने वाला है. खुद को धनंजय बताने वाला शख्स ड्रग इंस्पेक्टर बनकर गिरिडीह के शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में घूम-घूमकर कागजातों की जांच के नाम पर अवैध वसूली करता था. जबकि गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर (डीआई) अरूप कुमार है.

एक दुकानदार को हुआ शक

जानकारी के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिनों से एक शख्स फर्जी डीआई बनकर मेडकिल दुकानों में घूम रहा था और कागजातों की जांच के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा था. गुरुवार दोपहर को भी धनजंय शहर के चंदौरी रोड के पास पवन मेडिकल पहुंचकर कागजात की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. इसी दौरान दुकानदार को संदेह हुआ. जिसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी ड्रग इंस्पेक्टर और ड्रग एसोशिएशन के सदस्यों को दी.

मौके पर पहुंचे खुद गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर

घटना की जनकारी मिलने पर गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर अरूप कुमार खुद ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और फर्जी डीआई को धर दबोचा. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि फर्जी डीआई बनकर ठगी करने वाला शख्स रांची का रहने वाला धनंजय है. इधर गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो युवक ने खुद का नाम शमीम अहमद बताया. मामले को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: गिरिडीह : झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना गर्भवती महिला को पड़ा महंगा, प्रसव के दौरान हुई मौत
हाल में आया था झोलाछाप डॉक्टर का मामला 

बता दें कि गिरिडीह से आए दिन ऐसे ठगी और धोखाधड़ी की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में जिला के गांवा थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर का मामला सामने आया था. जहां प्रसव के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास गई महिला की मौत बच्चे को जन्म देने के बाद ही हो गई.

Next Article

Exit mobile version