Giridih News :ऑटो पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घायल

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ में बुधवार देर रात एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में पति, पत्नी, सास और दो साल की बच्ची शामिल हैं.

By PRADEEP KUMAR | October 16, 2025 11:21 PM

सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सभी घायल सलैया पहाड़ी के रहने वाले हैं और किसी काम से शिवम क्लिनिक जा रहे थे. ऑटो में सवार मनोरंजन पंडित, उनकी पत्नी हेमंती देवी, बुआ सास जीरवा देवी और दो वर्षीय बेटी महक कुमारी योगीटांड़ के रास्ते गुजर रहे थे. बताया जाता है कि पुलिस चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.

घटना के बाद भागा चालक

हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चारों लोग घायल हो गये. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि घायलों में दो लोगों की स्थिति सामान्य है, जबकि एक महिला और बच्ची को हल्की चोटें आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है