Giridih News :अश्वत्थ उपवन समिति की कमेटी का गठन

Giridih News :जल, जंगल, जमीन, जैव विविधता व जलाशय सुरक्षा मंच और मां डबरसैनी शक्ति पीठ विकास समिति की बैठक रविवार को मां डबरसैनी मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने की.

By PRADEEP KUMAR | May 18, 2025 10:23 PM

जल, जंगल, जमीन, जैव विविधता व जलाशय सुरक्षा मंच और मां डबरसैनी शक्ति पीठ विकास समिति की बैठक रविवार को मां डबरसैनी मंदिर प्रांगण में हुई. अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद वर्मा ने की. अध्यक्षता में बैठक की गई. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उप निदेशक गोपाल चंद्र ओझा थे. श्री ओझा नेपंचवटी पहल अभियान पर विस्तार से अंक नौ के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि 1008 अंकों का योग नौ है और 2025 अंकों का योग भी नौ है. इसमें एक पौधे का अंशदान 351 रुपये तय किया गया. कहा गया कि उसका योग भी नौ है. बैठक में जन सहयोग से 1008 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि उक्त स्थल को हराभरा बनाना है. साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मां डबरसैनी 21 सदस्यीय अश्वत्थ उपवन समिति गठित की गयी. अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, सचिव प्रेमचंद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार वर्मा, संरक्षक गोपालचंद्र ओझा, रामशंकर ठाकुर व सुनील कुमार वर्मा बनाये गये. कार्यक्रम में लक्ष्मण वर्मा, शंकर दास, भोला वर्मा, राजू वर्मा, पंसस पंकज यादव, विष्णुदेव वर्मा, मोहन वर्मा, महेंद्र शर्मा, सिकेंद्र ठाकुर, पवन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है