Giridih News :वन विभाग ने अवैध आरा मिल को किया ध्वस्त

Giridih News :बेंगाबाद के करगालो में अवैध आरा मिल संचालन को डीएफओ मनीष तिवारी ने गंभीरता से लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ ने अपने स्तर से इसका सत्यापन कराया. सत्यापन के बाद रेंजर व प्रभारी वनपाल को कार्रवाई का निर्देश दिया.

By PRADEEP KUMAR | May 16, 2025 10:32 PM

बेंगाबाद के करगालो में अवैध आरा मिल संचालन को डीएफओ मनीष तिवारी ने गंभीरता से लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ ने अपने स्तर से इसका सत्यापन कराया. सत्यापन के बाद रेंजर व प्रभारी वनपाल को कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्देश मिलते ही शुक्रवार की दोपहर प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित के नेतृत्व में वन विभाग की टीम दल बल के साथ करगालो पहुंची. इसकी सूचना मिलते ही आरा मिल संचालक फरार हो गया. इस दौरान टीम ने आरा मिल से बेशकीमती लकड़ियों को जब्त किया. आरा मिल को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया. वन विभाग की टीम मिल से सभी मशीनों व लड़कियों को जब्त कर रेंज कार्यालय बेंगाबाद ले गयी.

मिल संचालक पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में प्रभारी वनपाल ने बताया कि मिल से शीशम व अकेसिया के लकड़ियों के अलावा कई मशीनें जब्त की गयी है. 50 हजार से अधिक के सामान जब्त किये गये हैं. अवैध आरा मिल संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में अवैध आरा मिल का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. छापेमारी में वनपाल के अलावा वनरक्षी संदीप मिश्रा, दीपक दास, रमेश टुडू, विनोद कुमार, पप्पू शर्मा, छोटू दास, मुकेश दास, बमशंकर वर्मा, अंथोनी हेम्ब्रम, दीपक कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है