Giridih News :गावां वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई, मशीन व लकड़ी जब्त

Giridih News : गावां वन प्रक्षेत्र के तिसरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गुमगी में शनिवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस बल के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में आरा मशीन एवं लकड़ी जब्त किया गया.

By PRADEEP KUMAR | October 11, 2025 10:48 PM

इस बाबत रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. इसके बाद वनवाद दायर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तिसरी और गावां प्रखंडों में वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि इस तरह का अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

छापेमारी में ये थे शामिल

छापेमारी में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, राजेंद्र प्रसाद, वन उप परिसर पदाधिकारी रणजीत प्रभाकर, रवीश कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास, सुरेश कुमार महतो, सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडेय, हीरालाल पंडित एवं अन्य वनकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है