Giridih News :घाघरा कॉलेज में खाद्य महोत्सव का आयोजन

Giridih News :घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में शनिवार को खाद्य महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ निशा कुमारी थीं. बीडीओ ने कहा कि खाद्य महोत्सव से विद्यार्थियों में खान-पान के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 11:36 PM

घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में शनिवार को खाद्य महोत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ निशा कुमारी थीं. बीडीओ ने कहा कि खाद्य महोत्सव से विद्यार्थियों में खान-पान के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. इससे शारीरिक और मानसिक लाभ मिलता है. आने-वाले दिनों में कॉलेज परिवार खाद्य महोत्सव को बड़ा आयाम दे, जिसमें विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों तथा सामान्य लोगों की भी भागीदारी हो.

विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

महोत्सव में सबसे बेहतर व्यंजन बनाने वाली टीम में शामिल ऋषभ कुमार, अन्नू कुमारी, खुशी कुमारी, शीतल कुमारी, हर्ष राज और राजा प्रथम, सरिता कुमारी व चिंटू कुमारी द्वितीय, महक परवीन और सनीला शेख तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया. संचालन गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सीमा कुमारी ने किया. मुख्य अतिति ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सर्टिफिकेट दिया. कार्यक्रम में कॉलेज के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्राचार्य डॉ सुबीर कुमार खवास, प्रो प्रेम कुमार प्रसाद, प्रो बासुदेव महतो, प्रो इंद्रदेव प्रसाद, प्रो रंजन कुमार, प्रो मो फिरोज, प्रो अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ हसन परवीन, डॉ ऋषि बाला, डॉ सुनीता कुमारी, प्रो प्रियांशा जायसवाल, इंटर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो वसीम अहमद, प्रो विजय कुमार मिश्रा, प्रो भावना कुमारी यादव, प्रो श्रद्धा मिश्रा, प्रो अनुपम अंजली सिन्हा, प्रो सुरभि आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है