Giridih News :डुमरी व खोरीमहुआ में दुर्घटना में पांच की मौत, एक घायल
Giridih News :चैनपुर में चाय पीकर सड़क पार कर रहे वृद्ध को वाहन ने धक्का माराडुमरी व खोरीमहुआ में मंगवार की रात हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घायल भाग गया. पुलिस उसकी की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया है.
डुमरी व मधुबन थाना तथा घोड़थंभा ओपी क्षेत्र की घटना
चैनपुर में चाय पीकर सड़क पार कर रहे वृद्ध को वाहन ने धक्का मारा
डुमरी व खोरीमहुआ में मंगवार की रात हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घायल भाग गया. पुलिस उसकी की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया है.डुमरी प्रखंड में दो अल-अळग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. डुमरी-गिरिडीह रोड पर कसमाकुरहा में मंगलवार की रात डोर स्टेप डिलिवरी वाहन पलट गया. इसमें चालक व एक अन्य का मौत हो गया. जबकि, एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि पुराना ब्लॉक स्थित जेएसएफसी के गोदान से डोर स्टेप डिलीवरी का संवेदक संजय राम की गाड़ी सख्या जेएच 02जेड 6662 खाद्यान्न लेकर जीतकुंडी स्थित मरांग बुरु एसएचजी समूह और डीलर लखीराम हेंब्रम के पास डिलीवरी कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में कसमाकुरहा के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में वाहन में सवार खैरागढ़ा निवासी वाहन चालक जयलाल महतो (45) और जामतारा निवासी असगर अंसारी (42) की मौके पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हालांकि वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति घटना के बाद भाग खड़ा हुआ. समाचार लिखे जाने तक उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
धनबाद ले जाने के क्रम में वृद्ध ने दम तोड़ा
दूसरी दुर्घटना मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के मंगलवार की ही रात हुई. बताया जाता है कि मगरगद्दी निवासी सोनाराम महतो (60 वर्ष) चाय पीने सड़क किनारे स्थित दुकान पर गया था. चाय पीकर लौटने के क्रम में सड़क पर करने के दौरान उसे एक वाहन ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से सोनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
