Giridih News :वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में लगी आग, दस्तावेज व दो कंप्यूटर सेट जले

Giridih News :गिरिडीह जिला के वाणिज्य कर विभाग सह राज्य कर आयुक्त कार्यालय में गुरूवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी की इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

By PRADEEP KUMAR | May 9, 2025 12:08 AM

गिरिडीह जिला के वाणिज्य कर विभाग सह राज्य कर आयुक्त कार्यालय में गुरूवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आगलगी की इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये. आग की लपटें काफी तेज थीं. मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग समेत नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में कर्मी जुटे गये. काफी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. राज्यकर सहायक आयुक्त राजेश राज महली ने बताया कि शाम छह बजे कार्यालय बंद किया गया. इसके बाद सभी कर्मी घर के लिए निकल गये. साढ़े छह बजे गार्ड द्वारा सूचना मिली कि कार्यालय में आग लग गयी और धुआं भी निकल रहा है. सूचना पर कार्यालय पहुंचे और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस को दी गयी. बताया गया कि आग लगने के बाद कार्यालय में रखे कई सरकारी दस्तावेज समेत दो कम्प्यूटर सेट जलकर राख़ हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है