Giridih News :युवती की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News :बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर कर्णपुरा के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गयी थी. इसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहा युवती मौत हो गयी. युवती के पिता के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 11:04 PM

बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर कर्णपुरा के पास तालाब में डूब गयी थी कार

बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर कर्णपुरा के पास गुरुवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गयी थी. इसमें यूपीएससी की तैयारी कर रहा युवती मौत हो गयी. युवती के पिता के आवेदन पर बेंगाबाद थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. युवती के पिता बोड़ो निवासी संजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि उसकी पुत्री कोमल सिन्हा गुरुवार की दोपहर बारह बजे बाजार गयी थी. उसके जान पहचान के मो सोहराब की कार से वह बेंगाबाद से वापस गिरिडीह लौट रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन के चकमे से उसकी कार अनियंत्रित होकर कर्णपुरा के पास एक तालाब में जा गिरी, जिसमें उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे बेंगाबाद पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. फरवरी में वह घर लौटी थी. इसके बाद से वह घर से ही ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी. इधर, कार चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवती के पिता के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है