Giridih News :दुकान लगाने व सब्जी खरीदने में दो पक्षों में मारपीट, कई जख्मी
Giridih News :मिर्जागंज चौक की सब्जी मंडी में रविवार को मिर्जागंज एवं जगरनाथडीह गांव के कुछ लोग आपस में उलझ गये. दुकान लगाने एवं सब्जी खरीदने के दौरान विवाद बढ़ने पर हाथापाई के साथ ईंट-पत्थर चलने लगे. इसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये. घटना की खबर पाते ही जमुआ पुलिस ने बिगड़ती स्थिति पर काबू किया.
प्रथम पक्ष के मिर्जागंज निवासी विकास साव व दीपक साव ने जमुआ पुलिस को दिये आवेदन में करीब दर्जन भर लोगों को आरोपी बनाते हुए कहा है कि वे लोग मंडी में फल, सब्जी की बिक्री करते हैं. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे सभी लोग सब्जी व फल की थोक बिक्री कर रहे थे. इसी दौरान जगरनाथडीह के हाड़ी पासवान, पिता कालेसर पासवान अपने लोगों के साथ वहां आया और सभी थोक विक्रेताओं की दुकान के सामने हुड़दंग मचाते हुए दुकान में तोडफोड़ करने लगा और भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. हाड़ी पर रंगदारी नहीं देने पर बर्बाद कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. प्रार्थी ने दुकान के अंदर तोड़फोड़ करते हुए गल्ले से 50,000 रु निकाल लेने का आरोप लगाया. जब हो हल्ला सुनकर मेरा भाई लव कुमार बीच बचाव के लिए आया तो उसे हाजी पासवान ने पैर फंसाकर जमीन पर गिरा दिया और उसपर पत्थर फेंककर जान मारने का प्रयास किया.
रोड से हटकर दुकान लगाने को कहने पर हुआ विवाद
इधर द्वितीय पक्ष के किशोरी पासवान, पिता स्व भुनेश्वर पासवान, ग्राम जगरनाथडीह ने पुलिस को दिये आवेदन में करीब आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि फल दुकानदार गोलू साव पिता दीपू साव से फल का मोल-भाव करते हुए को रोड से हटकर दुकान लगाने की सलाह दी. इसी पर उसने गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया. गाली देने से मना करने पर उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट की. आवेदन के अनुसार गोलू साव ने लोहे के तेज औजार से प्रार्थी के माथे पर वार कर दिया. इससे प्रार्थी का माथा फट गया. आवेदन के आधार पर जमुआ थाना प्रभारी ने कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
इधर, सब्जी मंडी में दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर एक पक्ष के विकास साव के नेतृत्व में सड़क जाम कर दी गयी. इसमें शामिल लोग न्याय की गुहार लगा रहे थे. कहा जा रहा था कि चौक पर कुछ लोग दादागीरी कायम करना चाहते हैं. इधर, घटना एवं सड़क जाम की खबर पाकर जमुआ पुलिस पहुंची और सड़क पर बैठे लोगों को समझा बुझाकर सड़क से उठा दिया. इस दौरान वाहनों का परिचालन ठप रहा. इस दौरान राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
