Giridih News :दिव्यांग सहित परिवार के साथ मारपीट, नौ पर केस

Giridih News :मुफस्सिल थानांतर्गत गडरमा गांव में जमीन विवाद को ले एक दिव्यांग और उसके परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

By PRADEEP KUMAR | November 5, 2025 11:17 PM

पीड़ित मो इस्लाम (42) व्हीलचेयर से चलता है. पुलिस को उसने बताया है कि शाम करीब चार बजे कुछ लोगों द्वारा उसकी जमीन कब्जाने की सूचना मिली. व्हीलचेयर से अपनी जमीन पर पहुंचा और विरोध किया, तो मो कुर्बान, मोहम्मद कलीम, जाहिदा ख़ातून, तहरून ख़ातून, समीना खातून, शबीबा खातून, रुख़साना खातून, जुलेखा खातून और रुकसाना खातून एकजुट होकर उसके बाल पकड़कर गिरा दिया और रॉड-लाठी, लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट की. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर पत्नी, मां और भाभी मौके पर पहुंचीं. लोगों ने उन पर भी हमला कर दिया.

छिनतई का लगाया आरोप

चांदी की सिकड़ी और सोने की बाली भी छीन ली. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट का आरोप है. ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद हमलावर फरार हो गये. आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में नामजद करते हुए नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है