Giridih News :गणपति पूजा को ले सरिया में उत्साह, पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप

Giridih News :गणपति पूजा को लेकर सरिया प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. एक ओर मूर्तिकार भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, वहीं पूजा समितियां जगह-जगह भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है.

By PRADEEP KUMAR | August 25, 2025 11:14 PM

गणपति पूजा को लेकर सरिया प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. एक ओर मूर्तिकार भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, वहीं पूजा समितियां जगह-जगह भव्य पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. श्रीश्री गणपति पूजन महोत्सव युवा संघ भगला काली मंडा सरिया 11वें वर्ष भगवान गणेश की पूजा करेगा. आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगला काली मंडा परिसर में तीन दिवसीय श्री गणपति पूजन महोत्सव मनेगा. इसको लेकर भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 27 अगस्त को विघ्नहर्ता भगवान गणपति की पूजा की जायेगी. शाम में भक्ति भजनों पर बच्चे नृत्य करेंगे.

मुंबई व बनारस के कलाकार प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम

28 अगस्त को पूजा के बाद मुंबई से आ रहे भोजपुरी स्टार ज्योति माही द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. झांकी बनारस के राजू हलचल प्रस्तुत करेंगे. 29 अगस्त को पूर्णाहुति, दोपहर में भंडारा, शोभायात्रा तथा देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा. पूजा संपन्न कराने के लिए समिति का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष शाहिल जैन, सचिव सन्नी मंडल, कोषाध्यक्ष मोहित डागा, उप सचिव दीपक मंडल, उपाध्यक्ष बिट्टू चौरसिया हैं. रवि मंडल, बृजेश यादव, विकास गुप्ता, कृष्णा मंडल, सूरज मल्होत्रा सहित 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का भी चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है