Giridih News: गिरिडीह इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : राजेंद्र प्रसाद
Giridih News: गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए 245 करोड़ रुपये झारखंड मंत्री परिषद द्वारा आवंटित करने एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री सुदिव्य कुमार के प्रयास के लिए झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को साधुवाद दिया है.
गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए 245 करोड़ रुपये झारखंड मंत्री परिषद द्वारा आवंटित करने एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री सुदिव्य कुमार के प्रयास के लिए झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को साधुवाद दिया है. संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण होने से गिरिडीह जैसे जिले के गरीब छात्रों को एक सुनहरा अवसर मिलेगा. उनके तकनीक शिक्षा प्राप्त करने बाहर जाते थे जिससे काफी ज्यादा धन खर्च होता था. गरीब घर के बच्चे वंचित रह जाते थे, उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी. शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. कहा कि पचम्बा, महेशलुंडी, जरीडीह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी, जिससे पिछले क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा. साधुवाद देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री डॉ विमलेंदु त्रिपाठी, जिला सचिव ऋषिकांत सिन्हा, दयानंद कुमार, उमेश प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, आदित्य कुमार झा, सुरेश कुमार रजक, सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी, सुमित कुमार पांडेय, मनीष कुमार शर्मा, सभ्यता भूषण, वंदना कुमारी, रेणु कुमारी, प्रीति चौरसिया, नूतन शर्मा, अजय कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार आदि शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
