Giridih News : अतिक्रमण हटाओ अभियान में आयी तेजी

सड़क किनारे से बोर्ड को किया गया जब्त

By MANOJ KUMAR | December 19, 2025 11:13 PM

Giridih News : गिरिडीह. नगर निगम और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को छठे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया गया. यह अभियान मकतपुर से कचहरी चौक तक चलाया गया, जिससे क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर निगम के वाहन और सायरन की आवाज सुनते ही सड़क पर दुकान लगाकर कारोबार करने वालों में अफरातफरी मच गयी. अभियान की शुरुआत कालीबाड़ी चौक से की गयी. इस दौरान सड़क पर लगायी गयी कई दुकानों के नाम के बोर्ड को नगर निगम की टीम ने जब्त कर ट्रैक्टर में लोड कर लिया. इसी बीच एक दुकान संचालक द्वारा जब्त बोर्ड को ट्रैक्टर से उतारने की कोशिश की, जिस पर अधिकारियों और दुकानदार के बीच कुछ देर तक कहासुनी हुई. अधिकारियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए संयम बरतने की हिदायत दी.

खुली ट्रेड लाइसेंस की पोल, बिना अनुमति लगे डिजिटल बोर्ड पर सख्ती :

जांच के क्रम में यह भी सामने आया कि कई दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस पूर्व में ही रद्द हो चुका है. ऐसे में नगर निगम की ओर से मौके पर ही तीन से चार दुकानों का ट्रेड लाइसेंस निर्गत करते हुए नियमानुसार शुल्क का भुगतान भी लिया गया. वहीं कई दुकानदारों द्वारा बिना नगर निगम को सूचना दिये और रजिस्ट्रेशन कराये अपने दुकानों के बाहर डिजिटल प्रचार बोर्ड लगाए जाने की बात भी सामने आयी. इस पर संबंधित दुकानदारों को निगम से अनुमति लेने और रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर प्रबंधक विपिन विमल टोप्पो ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में ट्रेड लाइसेंस की भी सघन जांच की जा रही है. जिन दुकानों का लाइसेंस रद्द हो चुका है, उन्हें तत्काल नया लाइसेंस निर्गत कराने का निर्देश दिया गया है. कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन और निगम की अनुमति के डिजिटल बोर्ड लगाना नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में दुकानदारों को पहले निगम से आदेश लेना अनिवार्य होगा. कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ये थे शामिल :

अभियान में यातायात इंस्पेक्टर दुगन टोपनो के अलावा नगर निगम के कर्मी शिवम कुमार, रवि वर्मा, निशांत वर्मा, पप्पू यादव, अमित राय, प्रशांत कुमार, राहुल हाड़ी, छोटू रविदास तथा सहायक पुलिस और अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है