Giridih News :हाथियों ने मुंडरो इलाके में मचाया उत्पात, स्कूल में रखे अनाज किया चट
Giridih News :बगोदर वन प्रक्षेत्र में हाथियों की गतिविधि लगातार जारी है. हाथियों का झुंड किसानों की फसलों और धान को नुकसान पहुंचा रहा है. रविवार को हाथियों का झुंड बगोदर वन प्रक्षेत्र के मुंडरो इलाके में उत्पात मचाया.
हाथियों ने सरकारी विद्यालय को निशाना बनाया है. हाथियों के झुंड ने देर रात उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भूनियाटांड़ के कार्यालय के गेट को तोड़ कर मिड डे मील का एक क्विंटल चावल, दस किलो आलू, दाल को चटकर गया है. वहीं, हाथियों के झुंड ने कार्यालय में रखे आलमारी, कुर्सी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसकी जानकारी शिक्षकों को स्कूल पहुंचने पर हुई. कार्यालय का गेट टूटा हुआ पाया. विदित हो कि जंगली इलाके में डेरा डाले हाथियों का झुंड कभी भी गांव के किसानों और स्कूलों में रखे राशन और सामान को बर्बाद कर रहा है. हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में विभाग नाकाम रहा है, जिससे हाथियों का उत्पात लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
