Giridih News: हाथियों ने शहरपुरा और मलेडीह गांव में मचायी तबाही

Giridih News: नवडीहा ओपी क्षेत्र के शहरपुरा एवं मलेडीह गांव में शनिवार की रात से लेकर रविवार शाम चार बजे तक दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

By MAYANK TIWARI | November 23, 2025 11:38 PM

हाथियों ने खेतों में लगी फसलों और अनाज को बर्बाद कर दिया. रखे धान को भी वे खा गये. गांव में हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. किसान संजय कुमार, विनोद वर्मा, राकेश महतो समेत कई लोगों ने बताया कि शनिवार रात को अचानक हाथी खेत में पहुंचे. देखते ही देखते वहां फसलों को बर्बाद कर दिया. एकजुट हुए ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा, लेकिन वे सुरागी जंगल की ओर चले गये. रविवार की ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी. रविवार की सुबह फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने वहां पहुंचकर जंगल में हाथियों की खोजबीन शुरू की. रविवार की शाम चार बजे रेस्क्यू कर उसे किसी तरह नवडीहा व गोसाईडीह के रास्ते बेंगाबद थाना क्षेत्र के अरतोका जंगल की ओर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है