Giridih News: रातडीह गांव में हाथियों का उत्पात, घरों को तोड़ा, फसलें रौंदी

मंगलवार रात में हाथियों का यह झुंड आया और पहले आलू की फसल बर्बाद करनी शुरू की. इसके बाद घरों को निशाना बनाया. इस दौरान रसिक सोरेन और बड़की देवी के घर को तोड़ दिया.

By MAYANK TIWARI | December 17, 2025 11:01 PM

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज पंचायत के रातडीह गांव में हाथियों ने मंगलवार की रात उत्पात मचाया. चार हाथियों के झुंड ने दो घरों का जहां तोड़ दिया, वहीं घर में रखा अनाज, खेत में लगी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया गया. बताया गया कि मंगलवार रात में हाथियों का यह झुंड आया और पहले आलू की फसल बर्बाद करनी शुरू की. इसके बाद घरों को निशाना बनाया. इस दौरान रसिक सोरेन और बड़की देवी के घर को तोड़ दिया. घर टूटने से जहां घर के सामन खराब हुए, वहीं धान को हाथी खा गये. घटना की सूचना वन विभाग को दी गयी, इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने घटना का जायजा लिया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बताया गया कि इस गांव में चार पांच साल के बाद हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. पहले भी उन्हीं घरों को निशाना बनाया गया था. इस बार भी उन्हीं घरों को तोड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है