Giridih News :हाथियों ने बगोदर इलाके में दिया दस्तक, निर्माणधीन घरों को तोड़ा
Giridih News :बगोदर वन क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने दस्तक दिया है. फसलें तैयार हो गयी है और हाथियों का दस्तक से किसानों लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
इस बार हाथियों के झुंड ने बेको पूर्वी पंचायत के ग्रामीण इलाकों में उत्पात मचाया है. हाथियों ने संदीप साव और छोटी महतो के निर्माणाधीन एस्बेस्टस के घर को तोड़ दिया गया है. बता दें कि सोमवार की देर रात ही करीब 10-12 की संख्या में हाथियों के झुंड बेको पूर्वी इलाके में आ पहुंचा. हाथियों के गांव घुसने की सूचना पर ग्रामीण जमा हुए और उन्हें गांव के दूसरे छोर पर खदेड़ दिया. लेकिन इससे पहले हाथी दो निर्माणाधीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. प्रतिमाह हाथियों के दस्तक देने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. हाथियों के झुंड बेको पूर्वी के सुंदुरुटांड़ के दो लोगों के घरों को तोड़ दिया है. नुकसान का जायजा लेकर झामुमो नेता इश्तियाक अंसारी ने वन विभाग से नुकसान की क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
