Giridih News :बेको साहू टोला में 10 वर्ष बाद आयी बिजली, ग्रामीणों में खुशी

Giridih News :बगोदर प्रखंड की बेको पश्चिमी पंचायत के साहू टोला में 10 वर्ष बात बिजली आयी. बिजली आने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

By PRADEEP KUMAR | May 14, 2025 12:16 AM

गोदर प्रखंड की बेको पश्चिमी पंचायत के साहू टोला में 10 वर्ष बात बिजली आयी. बिजली आने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. टोला प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर है. पंसस निखत परवीन लगातार टोले में बिजली समस्या से संबंधित मामला बैठकों में उठाते रही. इसके बाद दो वर्ष पूर्व पोल व तार लगना शुरू हुआ. इसके बाद अब यहां बिजली पहुंची. टोले के 30 की आबादी 300 है. बिजली नहीं होने से इसे बेचिरागी टोला कहा जाता था. रात के समय में लोगों को लालटेन और ढिबरी के भरोसे रहना पड़ता था. लोगों दूर लाइन होटलों में पैसे देकर मोबाइल और इमरजेंसी लाइट को चार्ज करते थे. बच्चे लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे. सबसे अधिक परेशानी बरसात के समय होती थी. पंसस प्रतिनिधि इश्तियाक अंसारी, जितेंद्र साव, डेगलाल साव, दिनेश साव, राजेश साव, गोविंद साव, महेश साव का कहना है कि वे लोग यहां 15 साल से रह रहे थे, लेकिन बिजली कनेक्शन तो दूर, पोल व तार भी नहीं लगाये गये थे. लंबे समय के इंतजार के बाद बिजली मिलने पर लोगों ने विभाग के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है