Giridih News :पपरवाटांड़ में दुर्गापूजा कमेटी का गठन
Giridih News: पपरवाटांड़ दुर्गापूजा को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. समिति ने भव्य व आकर्षक पंडाल बनाने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. लाइसेंसधारी कमलचंद साव ने बताया कि दुर्गापूजा के भव्य आयोजन को लेकर सभी में उत्साह है.
गिरिडीह. पपरवाटांड़ दुर्गापूजा को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. समिति ने भव्य व आकर्षक पंडाल बनाने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. लाइसेंसधारी कमलचंद साव ने बताया कि दुर्गापूजा के भव्य आयोजन को लेकर गठित कमेटी में ओपेनकास्ट माइंस के एसओएम विवेक कुमार अध्यक्ष, इएंडएम इंजीनियर प्रशांत कुमार सचिव व सीसीएल ओवरमैन चंद्रशेखर साव कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. हरगौरी साव, कामेश्वर पासवान, अर्जुन रवानी, मुखिया शिवनाथ साव, दिनेश्वर विश्वकर्मा, रमेश कुमार, तेजलाल मंडल, वीरेंद्र मंडल, गणेश ठाकुर, वासुदेव चौधरी, आनंद रवानी, मनोज दास, रामलखन पांडे, अमरनाथ सिन्हा, सुरेश राम, राजेंद्र कुमार, मुन्नालाल साव, मनोज पासी, उमेश राणा व सुरेश प्रसाद मंडल को उपाध्यक्ष, कमलचंद साव, संजय भदानी, अशोक विश्वकर्मा, पवन राय, अनूप साहू, कृष्ण मुरारी शर्मा, वासुदेव साहू, जगत पासवान व सुरेश मंडल उपसचिव, दिलीप कुमार राम व गोपाल विश्वकर्मा उप कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
