Giridih News: सड़क जर्जर रहने से आवागमन में हो रही परेशानी

Giridih News: देवरी प्रखंड अंतर्गत ढेंगाडीह–भंडराटांड़ सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर अनगिनत गड्ढे उभर आए हैं और कई स्थानों पर परत तक उखड़ गई है, जिसके कारण ढेंगाडीह के साथ-साथ मंझिलाडीह, सिकरुडीह, गोंसाईडीह, गादी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By MAYANK TIWARI | November 30, 2025 8:50 PM

ग्रामीण मनोज कुमार राय, अजीत रंजन, पिंकू कुमार, मिंटू कुमार राय, प्रवीण गुप्ता, सत्यानंद कुमार, मिथिलेश नायक आदि लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के चलते वहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है.

प्रशासन से की मांग

उन्होंने प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मति करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की उपेक्षा की जा रही है. जल्द मरम्मत कार्य नहीं होने पर स्थिति और बदतर हो जाएगी है. कहा कि सड़क में मरम्मति कार्य करवा कर आवागमन में उत्पन्न परेशानी को दूर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है