Giridih News :डीटीओ ने जमुआ के स्कूल बसों की जांच की

Giridih News :डीटीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार को स्कूल बसों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. इस दौरान सभी बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 11:45 PM

डीटीओ संतोष कुमार ने शुक्रवार को स्कूल बसों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. इस दौरान सभी बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन किया गया. डीटीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से संत जोसेफ स्कूल जमुआ की परिचालित बसों की भी जांच की गयी. डीटीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी वाहनों के आवश्यक कागजात अद्यतन एवं विधिसम्मत हों. चालक लाइसेंसधारी और निर्धारित नियमावली के अनुरुप हों. सभी बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी लॉक एवं परिचालक की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही में प्रबंधन एवं बस मालिकों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई होगी. कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में सभी विद्यालय प्रबंधन को समय-समय पर वाहनों की जांच करानी चाहिए और यह सुनिश्चित करनी चाहिए कि सड़क सुरक्षा नियमों के अनुरूप ही परिवहन सेवाओं का संचालन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है