Giridih News :डीएसओ ने जागरूकता रथ को किया रवाना

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गुलाम समदानी ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया. कहा कि यह प्रचार रथ जिले के प्रखंडों व गांवों में भ्रमण कर आमजन को खाद्य, सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा.

By PRADEEP KUMAR | August 23, 2025 11:00 PM

डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गुलाम समदानी ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया. कहा कि यह प्रचार रथ जिले के प्रखंडों व गांवों में भ्रमण कर आमजन को खाद्य, सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा. रथ लाभुकों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अयोग्य लाभार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किये जाने की स्थिति में दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत सुविधा, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तथा पीजीएमएस पोर्टल के बारे में भी जागरूक करेगा. उन्होंने बताया कि रथ के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा संचालित झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री नमक वितरण, मुख्यमंत्री दाल वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण व चीनी वितरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी जाएगी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है. प्रचार रथ व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पीवीटीजी, आपूर्ति शृंखला, दुर्गम व पहाड़ी, हाट बाजार, चौक चौराहों व चिह्नित स्थलों पर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है