Giridih News :मिठाई दुकान में शराबी ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

Giridih News :नगर थानांतर्गत टावर चौक के पास स्थित एक मिठाई दुकान में रविवार की देर रात शराबी के हंगामा करने से अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस हंगामा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गयी.

By PRADEEP KUMAR | October 21, 2025 10:42 PM

नगर थानांतर्गत टावर चौक के पास स्थित एक मिठाई दुकान में रविवार की देर रात शराबी के हंगामा करने से अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस हंगामा कर रहे व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराब के नशे में धुत व्यक्ति दुकान में घुस गया और मिठाई रखने वाले शीशे के काउंटर पर चढ़कर वहीं सो गया. दुकानदारों और कर्मचारियों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, तो वह उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगा. कुछ देर तक उसने वहां मौजूद लोगों से बहस और हंगामा जारी रखा. दीपावली की रात होने के कारण उस समय बाजार में भीड़ थी. हंगामे के कारण दुकान के बाहर ग्राहकों की आवाजाही प्रभावित हुई. इसके बाद दुकानदारों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस थोड़ी ही देर में पहुंच गयी और शराबी को काबू में कर थाने ले गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है