Giridh News :नशा मुक्त जनजागरूकता अभियान चलाया गया

Giridh News :प्रखंड मुख्यालय पीरटांड़ से चिरकी के बिनोदधाम तक गुरुवार को नशा मुक्त जनजागरूकता अभियान चलाया गया.

By PRADEEP KUMAR | May 15, 2025 11:59 PM

प्रखंड मुख्यालय पीरटांड़ से चिरकी के बिनोदधाम तक गुरुवार को नशा मुक्त जनजागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू एवं थाना प्रभारी दीपेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. प्रखंड मुख्यालय परिसर से चिरकी बाजार, हटिया होते हुए बिनोदधाम तक लोगों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया. विदित हो कि बुधवार को बिनोदधाम परिसर के आसपास शराब बिक्री पर रोक लगाने आदि को लेकर बीडीओ एवं सीओ से अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी थी. मौके पर ओमप्रकाश महतो सहित प्रखंड के कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है