Giridih News :दहेज व नशा पर लगेगी पाबंदी, तालीम के लिए चलेगा अभियान

Giridih News :सामाजिक जागरूकता मंच के बैनर व अंजुमन कमेटी बोड़ो के संरक्षण में रविवार को मस्जिदों के इमाम, सदर और बुद्धिजीवियों का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में आम राय से तय किया गया कि डीजे वाली बरात का निकाह अब इमाम व आलिम नहीं पढ़ायेंगे.

By PRADEEP KUMAR | August 24, 2025 10:26 PM

सामाजिक जागरूकता मंच का सम्मेलन संपन्न

डीजे वाली शादियों में निकाह नहीं पढ़ायेंगे इमाम

सामाजिक जागरूकता मंच के बैनर व अंजुमन कमेटी बोड़ो के संरक्षण में रविवार को मस्जिदों के इमाम, सदर सेकरेट्री और बुद्धिजीवियों का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में आम राय से तय किया गया कि डीजे वाली बरात का निकाह अब इमाम व आलिम नहीं पढ़ायेंगे. नशा और दहेज पर सख्त पाबंदी लगायी जायेगी. इसके लिए सभी इमाम अंजुमन कमेटी से मिलकर कदम उठायेंगे. डॉ रेयाज अहमद ने कहा कि समाज में दहेज कोढ़ बन चुका है. इसके कारण बेटियों के बापों को दर दर भटकना पड़ता है. नशा से ना सिर्फ युवा, बल्कि घर बर्बाद हो रहे हैं. डीजे से सामाजिक सरोकार खत्म हो रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है.मौलाना आसिफ इकबाल ने कहा कि आज से हम लोग शपथ लें कि किसी भी डीजे वाली बरात में निकाह नहीं पढ़ायेंगे और दहेज और नशा रोकने के लिए अंजुमन कमेटी को आगे लाएंगे. मौलाना आसिफ इकबाल की बातों पर सभी अंजुमन कमेटी ने सहमति दी. समाजसेवी इश्तियाक अहमद लालो, मुखिया मो.शब्बीर, झामुमो के फरदीन इम्तियाज अहमद, नूर अहमद, चांद रशीद अंसारी ने भी संबोधि किया. आलिमों के फैसले को हर घर तक पहुंचाने के लिए सभी अंजुमन का दौरा करने की बात कही.

उर्दू स्कूल, शिक्षा व छात्रों की समस्याओं का निदान करे सरकार, अन्यथा होगा आंदोलन

सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि उर्दू स्कूल, उर्दू शिक्षा व उर्दू छात्रों की समस्याओं का सरकार जल्द निदान करे, अन्यथा मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा. कार्यक्रम का संचालन मौलाना रउफ रौनक ने किया. मौके पर मंच के अध्यक्ष इमरान आलम, सचिव मो तारिक, शहनवाज अंसारी, डॉ जहांगीर, मौलाना सगीर, शमशाद अंसारी, आमिर अंसारी, मास्टर मुनचुन अंसारी, मो. नसीम, अनवर अंसारी, महताब मिर्जा, मो शमशीर, दानिश अहमद, मुफ्ती सईद आलम, सलाकत अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, शहादत अंसारी, असरार आलम, इरफान आलम, बेलाल हुसैनी, शमशेर आलम, मो सुल्तान अंसारी, मो अशफाक अंसारी, मो इकराम अंसारी, शौकत अंसारी समेत अंजुमन के सदर, सेकरेट्री व बुद्धिजीवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है