Giridih News :डोर स्टेप डिलिवरी ट्रक ने बिजली पोल तोड़ा

Giridih News :भाटडीह में पीडीएस डीएसडी का माल खाली करके जा रहे ट्रक ने शुक्रवार की रात भाटडीह के तुलो यादव के घर के सामने बिजली पोल में धक्का मार दिया. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

By PRADEEP KUMAR | May 17, 2025 10:53 PM

भाटडीह में पीडीएस डीएसडी का माल खाली करके जा रहे ट्रक ने शुक्रवार की रात भाटडीह के तुलो यादव के घर के सामने बिजली पोल में धक्का मार दिया. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. तुलो ने कहा कि रात में उसके छोटे-छोटे बच्चे आंगन में एक खाट पर सोए थे. इस दौरान ट्रक ने दरवाजे के सामने लगे बिजली पोल में धक्का मार दिया. इससे घर का बिजली तार टूट गया. शॉट सर्किट होने से आग लग गयी. आंगन में सो रहे बच्चों की जान बहू ने चारपाई खींचकर बचाई. इधर बिजली पोल व तार तोड़ने की फोटो भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया. फोटो अपलोड होते ही संवेदक ने उन्हें हड़का दिया. कहा कि ज्यादा तेज नहीं बनें, इस तरह की घटना होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है