Giridih News :रूट बदलने पर विवाद, प्रशासन की उपस्थिति में हुआ मूर्ति विसर्जन

Giridih News :जमुआ थाना अंतर्गत जरीडीह पंचायत के कोलिखा गांव में काली की प्रतिमा के विसर्जन रूट को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरती. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया.

By PRADEEP KUMAR | October 21, 2025 11:11 PM

जमुआ थाना अंतर्गत जरीडीह पंचायत के कोलिखा गांव में काली की प्रतिमा के विसर्जन रूट को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरती. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन कराया गया. बताया जाता है कि कोलिखा गांव के ग्रामीणों ने मां काली की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस डोमन पहाड़ी तक ले जाने का निर्णय लिया था. हालांकि प्रशासन को इसकी जानकारी मिल गयी थी. काफी देर तक ग्रामीणों ने डोमनपहाड़ी तक प्रतिमा को ले जाने पर अड़े थे. सूचना पर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ बीडीओ अमलजी कोलिखा गांव पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाया. इसके बाद मां काली की प्रतिमा विसर्जन जुलूस को डोमनपहाड़ी ना ले जाकर गांव के तालाब में ही विसर्जित कर दिया गया. मौके पर जमुआ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है