Giridih News :एकल विद्यालय के आचार्यों के बीच फलदार पौधों का वितरण

Giridih News : कृति संरक्षण के उद्देश्य से बुधवार को डुमरी में एक सादे समारोह का आयोजन कर डुमरी संच अंतर्गत संचालित 30 एकल विद्यालय के आचार्यों के बीच 5-5 फलदार पौधों का वितरण किया गया. संच अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है.

By PRADEEP KUMAR | August 27, 2025 11:51 PM

प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से बुधवार को डुमरी में एक सादे समारोह का आयोजन कर डुमरी संच अंतर्गत संचालित 30 एकल विद्यालय के आचार्यों के बीच 5-5 फलदार पौधों का वितरण किया गया. संच अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल ने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है. ऑक्सीजन की महत्ता को हम सभी कोरोना काल में देख चुके हैं. इस दौरान सभी आचार्यों से अपने निवास व विद्यालय क्षेत्र के आसपास पौधारोपण करने की अपील की. मौके पर अंचल सचिव अनूप तर्वे, संच सचिव प्रदीप भगत, संच प्रमुख नारायण रजक व्यास, सुनीता देवी, एकल ग्रामोत्थान खंडोली के ग्राम को-ऑर्डिनेटर महेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है