Giridih News :पेयजलापूर्ति योजना तथा पेयजल समस्या पर हुई चर्चा
Giridih News :गिरिडीह उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजनओं व पेयजल से संबंधित समस्या का निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक की गयी.
गिरिडीह उपायुक्त के निदेशानुसार गुरुवार को प्रभारी एसडीओ जीतराय मुर्मू की अध्यक्षता में डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजनओं व पेयजल से संबंधित समस्या का निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ अन्वेषा ओना, पीरटांड़ बीडीओमनोज मरांडी, जेई जयप्रकाश यादव, बीपीआरओ डुमरी विजय महतो, बीपीआरओ पीरटांड़ इन्द्रजीत महतो, बीसी 15वीं वित्त आयोग डुमरी लेखराज प्रसाद, बीसी 15वें वित्त आयोग पीरटांड़ सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे.
पंचायत स्तरीय योजनाओं पर चर्चा
बैठक में पंचायत स्तर पर पेयजलापूर्ति योजनाओं (जल जीवन मिशन, मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम) का क्रियान्वयन में तेजी लाने, पेयजल से संबंधित समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया, वहीं क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति, चापाकल मरम्मति से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. ग्रीष्मकाल को देखते हुए पेयजलापूर्ति से संबंधित सभी संचालित योजनाओं को समयावधि में पूर्ण करने का निदेश दिया गया. पेयजल आपूर्ति से संबंधित प्राप्त जनशिकायतों का शिकायत पंजी बना कर ससयम निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
