कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुनाव : रायशुमारी के पहले दिन धनंजय, सतीश, अजय व उपेंद्र के नामों की चर्चा
Congress District President Election: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर बुधवार से रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आज गावां, जमुआ, तिसरी, बेंगाबाद व देवरी प्रखंड के कांग्रेसियों से पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी की. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला सहित पूर्व मंत्री जयप्रकाश पटेल, रवींद्र मिश्रा व सोनाराम सिंकू मौजूद रहे. गहमागहमी के बीच पहले बैठकों का आयोजन हुआ.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर बुधवार से रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आज गावां, जमुआ, तिसरी, बेंगाबाद व देवरी प्रखंड के कांग्रेसियों से पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी की. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला सहित पूर्व मंत्री जयप्रकाश पटेल, रवींद्र मिश्रा व सोनाराम सिंकू मौजूद रहे. गहमागहमी के बीच पहले बैठकों का आयोजन हुआ. इसके बाद रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू की गई. बंद कमरे में प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित प्रबुद्ध कांग्रेसियों से जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई. क्रमश: सभी प्रखंडों में यही प्रक्रिया अपनायी गई. एक ओर जहां बंद कमरे में रायशुमारी हो रही थी, वहीं दूसरी ओर कमरे के बाहर अपने-अपने पक्ष में अधिकाधिक समर्थन जुटाने के लिए कई दावेदार सक्रिय रहे. पार्टी सूत्रों के अनुसार रायशुमारी के पहले दिन वर्तमान जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश कुमार केडिया, प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू एवं कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह के नामों की चर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है. सूत्रों के मुताबिक पांच सितंबर को पर्यवेक्षकों के समक्ष जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा अपना-अपना आवेदन फॉर्म जमा किया जायेगा. इससे पूर्व पर्यवेक्षकों द्वारा सीधे तौर पर प्रखंडों में जाकर प्रखंड समिति से मंतव्य हासिल किया जा रहा है. यह पहली बार है कि जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी स्तर पर गंभीरतापूर्वक कदम उठाया गया है. पूर्व में प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय में बुलाकर रायशुमारी की जाती थी. लेकिन इस बार पर्यवेक्षकों की टीम प्रखंडों में जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल कर रही है. इधर, पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला की मानें तो सितंबर माह के अंत तक या फिर अक्तूबर में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जायेगी.
चार सितंबर को छह प्रखंडों में होगी रायशुमारी
चार सितंबर को जिले के छह प्रखंडों में रायशुमारी की जायेगी. इनमें गिरिडीह, गांडेय, बगोदर, सरिया, बिरनी व धनवार प्रखंड समिति शामिल है. पहले प्रखंड समिति एवं मंडल अध्यक्ष के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक होगी. इसके पश्चात बंद कमरे में रायशुमारी की जायेगी. जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा संबंधित प्रखंडों के कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
