Giridih News :तिसरी के कबूतरी पहाड़ पर उमड़े श्रद्धालु
Giridih News :श्रावण पूर्णिमा पर तिसरी प्रखंड के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने शिव मंदिर और थाना के समीप के शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल कबूतरी पहाड़ी पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
श्रावण पूर्णिमा पर तिसरी प्रखंड के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने शिव मंदिर और थाना के समीप के शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल कबूतरी पहाड़ी पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. तिसरी के अलावा खिजुरी, चंदौरी, गुमगी, सिंघो, लक्ष्मीपुर, भंडारी, भुराई, सेवाटांड़, घंघरीकुरा, किशुटांड़ समेत अन्य शिवालयों में भगवान शिव की धूमधाम से पूजा की गयी. वहीं, भाई बहनों का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर भी भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे. बहनों ने पूजा अर्चना कर बहने भाई की कलाइयों में रक्षासूत्र बांधा और भाई की लंबी आयु की कामना की. वहीं, भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
