Giridih News: फंड आवंटन व डीसी के निर्देश के बाद भी बेंगाबाद में अलाव की व्यवस्था नहीं

Giridih News: उपायुक्त के निर्देश के एक सप्ताह बाद भी बेंगाबाद में अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. बेंगाबाद के विभिन्न चौक-चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

By MAYANK TIWARI | December 16, 2025 10:04 PM

लोग ठंड से बचने के लिए शाम ढलने के बाद अपने अपने घरों में चले जा रहे हैं. चौक-चौराहों में शाम ढलने के बाद सन्नाटा पसर जा रहा है, जबकि स्थानीय गरीब मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अबतक इस दिशा में विभागीय सुगबुगाहट भी देखने को नहीं मिल रही है. ग्रामीणों ने विभाग से बेंगाबाद के विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की मांग सीओ से की हैं. बता दें कि अलाव की व्यवस्था के लिए अंचल विभाग को जिला से फंड भी उपलब्ध करा दिया गया है. विभागीय कर्मी के अनुसार अंचल विभाग में 30000 रूपये ट्रांसफर भी किये जा चुके हैं, लेकिन राशि की निकासी नहीं हुई है. इधर राशि आवंटन के बावजूद अलाव की व्यवस्था कर पाने में अंचल विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रही है और कागजी खानापूर्ति में जुटी हुई है.

जनप्रतिनिधियों ने उठायी मांग

भयंकर शीतलहर व ठंड को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अंचल विभाग से शीघ्र अलाव की व्यवस्था की मांग की है. बेंगाबाद पंचायत के पंसस संगीता देवी का कहना है कि बेंगाबाद चौक में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां आवश्यक कार्यों से पहुंचते हैं. देर शाम तक ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन चौक में प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है. ऐसे में ग्रामीणों को ठंड से निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से अलाव की व्यवस्था करनी पड़ रही है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो शमीम ने कहा कि चपुआडीह पंचायत के किसी भी चौक-चौराहा में प्रशासन की ओर से अलाव की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. विवश होकर कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किये हैं. मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक अंसारी ने कहा कि महेशमुंडा, बहादुरपुर, मधवाडीह मोड़ सहित अन्य चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए. इन स्थानों में ग्रामीणों की भीड़ देर शाम तक रहती है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. इधर छोटकी खरगडीहा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा का कहना है कि छोटकी खरगडीहा व्यवस्ततम बाजार है. यहां भी देर शाम तक ग्रामीणों की मौजूदगी रहती है, बावजूद प्रशासन ठंड से बचने के लिए अलाव की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई है. कर्णपुरा पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि इस पंचायत के बारासोली, कर्णपुरा, खंडोली जैसे महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन प्रशासन ठंड से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं कर पाई है. इसी तरह अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए उपायुक्त के निर्देश की अवहेलना का आरोप लगाया है.

संबंधित राजस्व कर्मचारी को शो-कॉजग किया जायेगा : सीओ

सीओ आमिर हमजा का कहना है कि सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक कर अपने अपने संबंधित हल्का के मुख्य स्थानों में अलाव जलाकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि अलाव नहीं जल रहा है तो इसकी जांच होगी और संबंधित राजस्व कर्मचारी से कारणपृच्छा किया जायेगा. जबकि राजस्व कर्मचारियों के अनुसार इस संबंध में सीओ ही बेहतर बता सकते हैं. इससे पता चलता है कि अलाव की व्यवस्था करने में अंचल विभाग किस तरह से उदासीन रवैया अपना रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है