Giridih News :ब्लैक स्पॉट के चिह्नित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

Giridih News :गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर गांडेय के प्रमुख राजकुमार पाठक ने बीडीओ को पत्र लिख कर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है.

By PRADEEP KUMAR | May 17, 2025 11:51 PM

गांडेय के प्रखंड प्रमुख के पत्र के आलोक में बीडीओ ने पीडब्ल्यूडी को भेजा पत्र

गांडेय. गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर गांडेय के प्रमुख राजकुमार पाठक ने बीडीओ को पत्र लिख कर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है. इस आलोक में बीडीओ ने पीडब्ल्यूडी को पत्राचार किया है. श्री पाठक ने मोहदा मोड़, पीएमश्री मवि गांडेय, प्लस टू उवि गांडेय, ब्लॉक गेट, संत मेरी पब्लिक स्कूल, बाबा फ्यूल के समीप, कस्तूरबा विद्यालय के समीप तथा मवि आदिम जाति सेवा मंडल के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. इस बाबत बीडीओ निसात अंजुम ने पीडब्ल्यूडी को पत्राचार कर जनहित में उक्त स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने का आग्रह किया है. बता दें कि उक्त स्थलों पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे जान माल का नुकसान हो रहा है.

महेशमुंडा में स्पीड ब्रेकर लगने से दुर्घटनाओं आयी कमी

प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा है कि गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर महेशमुंडा स्थित मिशन स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगने के बाद वहां दुर्घटनाओं में कमी आयी है. चिह्नित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर लगने से हादसों में कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है