Giridih News :मानदेय व पोषाहार राशि भुगतान की मांग

Giridih News :झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गिरिडीह ग्रामीण शाखा की बैठक कचहरी प्रांगण स्थित महासंघ भवन में हुई. इसमें मानदेय व पोषाहार राशि भुगतान की मांग की गयी.

By PRADEEP KUMAR | May 21, 2025 11:23 PM

झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गिरिडीह ग्रामीण शाखा की बैठक कचहरी प्रांगण स्थित महासंघ भवन में हुई. अध्यक्षता चंपा देवी ने की. बैठक में महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक सिंह नयन व जिलाध्यक्ष देवंती देवी, उप महासचिव रेखा मंडल उपस्थित थे. अशोक सिंह नयन ने कहा कि केंद्र सरकार एवं झारखंड राज्य के समाज कल्याण निदेशालय के आदेशानुसार सेविका-सहायिका को गैर विभागीय कार्य से मुक्त करते हुए अपने विभागीय कार्यों को सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने के लिए डीसी, डीएसडब्ल्यूओ व सीडीपीओ को भेजा गया है. दो माह से सेविका व सहायिका का मानदेय आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हुआ है. वहीं, विभागीय नियमित व संविदा कर्मचारी का वेतन-मानदेय के साथ-साथ पोषाहार का बकाया राशि का भी भुगतान नहीं होने पर मायूसी है.

कई प्रस्ताव हुए पारित

बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें मानदेय-वेतन एवं पोषाहार मद में आवंटन व भुगतान, सदस्यता अभियान माह मई-जून में पूर्ण करने, सेवानिवृति हेतु उम्र सीमा 65 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति पश्चात पेंशन देने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेच्युटी का भुगतान करने, गुजरात उच्च न्यायालय के अनुसार पूर्ण सरकारी कर्मचारी घोषित करने, समय मानदेय-पोषाहार भुगतान करने, विभागीय ऐप वाला मोबाइल देना शामिल है. बैठक में सुगनी देवी, साजिया परवीन, शमा परवीन, सब्यानी देवी, आस्मिन खातून, यशोदा कुमारी, शांति देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी, निकहत परवीन, पूजा पासवान, रेहाना परवीन, गुलशन परवीन, पिंकी कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है