विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से हुई मौत
Giridh News :देवरी के असको गांव के 32 वर्षीय युवक बिनोद दास की बुधवार की देर रात हो गयी. बताया जाता है कि विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से उसकी मौत हुई.
घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया. बताया गया कि बिनोद कोलकाता में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार शाम को वह कोलकाता से घर आया था. घर में आने के बाद उसने विषाक्त सामान खा लिया. कुछ देर के बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मामला देख परिजन उसे उपचार के लिए जमुआ के अस्पताल में ले गये. जमुआ में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया. गिरिडीह के बाद धनबाद ले जाने के क्रम में देर रात को उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद असको पंचायत की मुखिया के पति नकुल माहथा, हरला पंचायत की मुखिया के पति केदार रविदास, पूर्व मुखिया श्यामसुंदर दास, धोकल दास, अजीत राय, सुनील राय, सच्चिदानंद तिवारी आदि ने गुरुवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढाढ़स बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
