Giridih News :डीलरों को स्मार्ट पीडीएस का दिया गया प्रशिक्षण

Giridih News :गावां और डुमरी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को स्मार्ट पीडीएस प्रणाली को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें डीलरों को कई जानकारी दी गयी. कहा गया कि इससे राशन वितरण अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगा

By PRADEEP KUMAR | August 22, 2025 10:52 PM

राशन वितरण अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगा

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को स्मार्ट पीडीएस प्रणाली को लेकर शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास ने की. मुख्य अतिथि ई पोस इंजीनियर मनोज कुमार सिन्हा थे. श्री सिन्हा ने कहा कि स्मार्ट पीडीएस लागू होने से राशन वितरण अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगा. इससे लाभुकों को सुविधा मिलने के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली में अनियमिताओं पर भी रोक लगेगी. बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है, हर योग्य लाभुक तक समय पर उसका अधिकार पहुंचे. स्मार्ट पीडीएस इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. श्री सिन्हा ने सभी पीडीएस संचालकों को मशीन संचालन, ऑनलाइन प्रक्रिया, लाभुकों के आधार सत्यापन और वितरण से जुड़ी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. उन्हें व्यावहारिक रूप से अभ्यास भी कराया, ताकि वे दुकानों में इसे सहजता से लागू कर सकें. प्रशिक्षकों ने बताया कि अब लाभुक आधार पर आधारित सत्यापन से सीधे राशन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और बढ़ेगी. प्रशिक्षण के दौरान जनवितरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह ने अपनी समस्याएं रखीं. कहा कि नयी तकनीक कार्य को सरल बनायेगी, लेकिन सर्वर व नेटवर्क की समस्या का समाधान आवश्यक है. मौके पर एमओ प्रदीप राम, दीपक कुमार, बिनोद पांडेय, बृजनंदन साव, अजय कुमार, आनन्द साहा, नागेश्वर साव, अरुण यादव आदि मौजूद थे.

डुमरी में भी हुई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

डुमरी प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी पीडीएस दुकानदारों का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रभारी एमओ विकास वर्मा ने दिया. श्री वर्मा ने प्रशिक्षण में बताया कि अभी तक सभी पीडीएस दुकानदारों को ई-पोस मशीन में इंटरनेट की समस्या होती रहती थी, लेकिन सितंबर से स्मार्ट पीडीएस सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेश कर दी जायेगी. इससे इंटरनेट की समस्या खत्म हो जाएगी. सभी पीडीएस दुकानदारों को केंद्र सरकार के स्मार्ट पीडीएस के फायदों की जानकारी दी गयी. वहीं, डीलर पंकज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने पीडीएस लाभुकों को समस्या को देखते हुए पीडीएस स्मार्ट सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है. इससे राशन लाभुकों का ई केवाइसी होते ही नाम व जन्मतिथि आधार कार्ड में अंकित होने के अनुसार खुद मशीन में अपलोड हो जायेगा. इससे सभी लाभुकों की परेशानी खत्म हो जाएगी. इस सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है