Giridih News :डीडीसी ने की 15वें वित्त से संचालित योजनाओं की समीक्षा

Giridih News :डीसी राम रामनिवास यादव के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में डीडीसी स्मृता कुमारी ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने योजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.

By PRADEEP KUMAR | August 18, 2025 10:50 PM

डीसी राम रामनिवास यादव के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में डीडीसी स्मृता कुमारी ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने योजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि खर्च करने की जानकारी ली. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार आवंटित राशि संबंधित पंचायतों में अलग-अलग विकास योजनाओं पर खर्च करें. कार्य की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. योजनाओं का क्रियान्वयन मानकों के अनुरूप हो. कहा कि पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं के सुचारू व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा. बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जेई, बीसी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है